अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के प्रति अपने तेवर शख्त कर दिए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के प्रति अपने तेवर शख्त कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए उन लोगों की संपत्ति को ब्लॉक करने का आदेश जारी कर दिया है जो ईरान की हथियारों की आपूर्ति या फिर ऑर्थिक सेवाएं प्रदान करा रहे हैं। 

अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा ‘मैं ईराम में/से पारंपरिक हथियारों की आपूर्ति, बिक्री या सहायता करने वालों के साथ-साथ प्रशिक्षण, वित्तीय सेवाएं और सहायता प्रदान करने वाले लोगों के यूएस में संपत्ति को ब्लाक कर रहा हूं। अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा है कि यह आदेस पूरे क्षेत्र में आतंकवादियों और खतरनाक लोगों को हथियार की निर्यात करने की ईरानी शासन की क्षमता को बहुत कम कर देगा। साथ ही अपनी सेना बनाने के लिए हथियार की क्षमता हासिल करने को भी।

बता दें कि अमेरिका ने यह प्रतिबंध अपने एक शीर्ष अधिकारी की ओर से दिए गए उस बयान के बाद लगाया है जिसमें कहा गया था कि ईरान बहुत जल्द इस साल के आखिर तक परमाणु हथियार बना सकता है। अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया कि प्रतिबंधों के बावजूद ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखा है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts