उत्तर प्रदेश: कमलेश तिवारी हत्याकांड: UP के डीजीपी बोले

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने शनिवार को बताया कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में सभी आरोपियों की पहचान हो गई है और 24 घंटे में हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी। मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।

कमलेश तिवारी नाका हिंडोला कि खुर्शेदबाग स्थित अपने घर में खून से लथपथ पाए गए थे। जानकारी के मुताबिक दो लोग उनसे मिलने आए थे। इस दौरान कमलेश ने अपने एक साथी को उन दोनों के लिए पान लाने भेजा था, जब वह लौटकर आया तो उसने कमलेश को खून से लथपथ हालत में पाया। कमलेश पूर्व में हिंदू महासभा से भी जुड़े रह चुके थे।

डीजीपी ओ.पी. सिंह ने बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सूरत से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि हत्या का ताल्लुक किसी आतंकी संगठन से है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts