वॉशिंगटन अमेजन : सीईओ बेजोस ने 3 दिन में 12420 करोड़ रु के शेयर बेचे

जेफ बेजोस ने 29 जुलाई से 31 जुलाई तक अमेजन के 9.5 लाख शेयर 1900 डॉलर के भाव पर बेचे
बेजोस ने 2017 में कहा था- ब्लू ऑरिजिन कंपनी की फंडिंग के लिए हर साल अमेजन के शेयर बेचेंगे
पिछले साल अक्टूबर में 152 करोड़ रु के शेयर बेचे थे, अब उनके पास अमेजन के 5.81 करोड़ शेयर

वॉशिंगटन. अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने जुलाई के आखिरी तीन दिनों में 1.8 अरब डॉलर (12,420 करोड़ रुपए) की वैल्यू के शेयर बेचे। बेजोस ने 29 से 31 जुलाई के दौरान अमेजन के 9.5 लाख शेयर 1,900 डॉलर के भाव पर बेचे। इसके बाद बेजोस के पास 5.81 करोड़ शेयर रह गए हैं। कंपनी की फेडरल फाइलिंग में यह जानकारी सामने आई।

जुलाई की शेयर सेल बेजोस की अब तक की सबसे बड़ी बिक्री मानी जा रही है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में अमेजन के 2.2 करोड़ डॉलर (151.8 करोड़ रुपए) वैल्यू के शेयर बेचे थे। बेजोस अब भी दुनिया के सबसे बड़े अमीर हैं। उनकी नेटवर्थ 115 अरब डॉलर (7.93 लाख करोड़ रुपए) है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का दूसरा नंबर है। उनकी नेटवर्थ 107 अरब डॉलर (7.38 लाख करोड़ रुपए) है।

बेजोस ने 2017 में कहा था कि अपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी ब्लू ऑरिजिन की फंडिंग के लिए हर साल अमेजन के 1 अरब डॉलर की वैल्यू के शेयर बेचेंगे। 2018 में बेजोस और पूर्व पत्नी मैकेंजी ने डे वन फंड मुहिम शुरू करने के लिए 2 अरब डॉलर दान में दिए थे। उन्होंने बेघरों की मदद करने और स्कूल खोलने के लिए डे वन फंड कैंपेन शुरू की थी।

बेजोस ने इस साल मैकेंजी से तलाक ले लिया। सेटलमेंट में बेजोस ने उन्हें अमेजन के अपने संयुक्त शेयरों में से 25% दिए थे। लेकिन, उन शेयरों के वोटिंग राइट्स अपने पास ही रखे। अमेजन के कुल शेयरों में से मैकेंजी के हिस्से में 4% आए। उनकी मौजूदा वैल्यू 37.2 अरब डॉलर है। हालांकि, वे अपनी आधी संपत्ति दान करने का ऐलान कर चुकी हैं।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts