श्रीनगर में शांति ने मनाई ईद, नमाज के बाद वापस ली ढील, धारा 144 फिर लागू

स्थानीय लोगों ने पुलिसवालों के साथ मनाई ईद

श्रीनगर। धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति है और इसी शांति के बीच के आज बकरीद (Bakrid ) मनाई जा रही है। ईद से पहले धारा 144 में थोड़ी छूट दी गई थी, बाजार खुले रहे, लेकिन अब फिर से ये ढील वापस ले ली गई है यानी यहां फिर से धारा 144 लागू कर दी गई है। श्रीनगर के डिवेलपमेंट कमिश्नर शाहिद चौधरी ने जानकारी दी है कि घाटी में ईद को लेकर जो ढील दी गई थी वह अब वापस ले ली गई है। सुबह ईद की नमाज़ के लिए लोगों को छूट दी गई थी, जिसके तहत लोगों को बाहर आने के लिए कहा गया था, लेकिन अब फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं।

वहीं, श्रीनगर (Srinagar) में स्थानीय लोगों की पुलिसवालों के साथ ईद मनाते कुछ तस्वीरें वायरल (Viral) हो रही हैं। लोग पुलिसवालों से गले भी मिले। हालांकि, इस दौरान भारी संख्या में लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई थी और थोड़ी-थोड़ी संख्या में ही लोगों को एकत्रित होने दिया गया। गौर हो कि घाटी में अभी भी मोबाइल फोन, इंटरनेट और टीवी-केबल पर रोक लगी हुई है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts