रो पड़े ISRO के चीफ, PM मोदी ने गले लगाकर बढ़ाया हौसला देखें वीडियो

चंद्रयान-2 से संपर्क टूट गया है. वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से आज सुबह इसरो मुख्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर पीएम मोदी और इसरो के चीफ दोनों की आंखें नम हो गई. जब पीएम बेंगलुरु सेंटर से लौट रहे थे तो ISRO चीफ के सिवन (K. Sivan) उन्हें सी ऑफ करने आए. इस दौरान इसरो चीफ की आंखे नम हो गईं. हालांकि पीएम मोदी ने उन्हें गला लगाकर उनका हौसला बढ़ाया.

इस दौरान पीएम मोदी भी बेहद भावुक दिखे. बता दें शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात, Chandrayaan 2 के लैंडर विक्रम से संपर्क टूट गया. इसके बाद इसरो के अध्यक्ष के. सिवन ने कहा था कि ‘चंद्रयान 2 के ‘विक्रम’ लैंडर से संचार को शनिवार तड़के लूनर सतह पर अपने खत्म हो गया और डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है.’

शनिवार को ISRO वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों का हौसल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि चंद्रमा मिशन चंद्रयान -2 में बाधाओं से निराश न हों. उन्होंने कहा कि “नया सबेरा” होगा. उन्होंने यह भी कहा था कि चंद्रमा पर उतरने का देश का संकल्प और भी मजबूत हो गया है. पीएम ने कहा, “हम बहुत करीब आ गए हैं, लेकिन हमें और अधिक जमीन को कवर करने की जरूरत है. आज से सीख हमें मजबूत और बेहतर बनाएगी.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts