कर्नाटक की कांग्रेस: जदएस गठबंधन सरकार टूट की कगार पर

निलंबित कांग्रेस विधायक रोशन बेग का भी इस्‍तीफा,संकट और गहराया

बेंगलुरु,एजेंसी कर्नाटक की कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार अपनी अंतिम सांसें गिन रही है। मंगलवार को कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने भी अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। इसे मिलाकर अब तक गठबंधन के 14 विधायकों के इस्‍तीफे हो चुके हैं। इससे पहले दो निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस-जेडीएस सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इस तरह अब तक 16 विधायकों ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार का साथ छोड़ दिया है। इनको मंत्रिपद देने का कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर का प्रस्ताव भी बेअसर रहा।

कर्नाटक में गहराए सियासी संकट के मुद्दे पर राज्‍यसभा में मंगलवार को कांग्रेस सदस्‍यों ने हंगामा किया, जिससे उच्‍च सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी। विधानसभा अध्‍यक्ष को आज विधायकों के इस्‍तीफों पर आज फैसला लेना था लेकिन उन्‍होंने पूरे वाकए को गहराई से समझने की बात कही है। इस बीच कांग्रेस नेता एवं राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि वह विधानसभा अध्‍यक्ष से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल विधायकों को अयोग्‍य करार देने की मांग करेंगे।

Update-
12.50PM: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि हम चाहते हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल विधायकों को बर्खास्‍त कर दिया जाए। बागी विधायकों ने भाजपा से साठगांठ कर ली है। मैं विधायकों से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और अपना इस्तीफा वापस लें। हमने उन्हें अयोग्य घोषित करने के लिए स्पीकर के समक्ष याचिका दायर करने और इस्तीफा स्वीकार नहीं करने की गुजारिश करने का फैसला लिया है।

    ssss

    One Thought to “कर्नाटक की कांग्रेस: जदएस गठबंधन सरकार टूट की कगार पर”

    Leave a Comment

    Related posts