बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसटीएफ ने धीरेंद्र सिंह को रविवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था.
लखनऊ: बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसटीएफ ने धीरेंद्र सिंह को रविवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था.
रविवार को हुई थी गिरफ्तारी
धीरेंद्र सिंह को रविवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले, बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लेकर घोषित इनाम को यूपी पुलिस ने बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दिया था. अब तक 10 नामजद और करीब 25 अज्ञात आरोपियों में सिर्फ 7 की गिरफ्तारी हुई थी. इनमें भी सिर्फ दो ही नामजद हैं.
एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. आरोपियों की तलाश में पुलिस की दर्जन भर टीमें जुटी हुई थीं. धीरेंद्र सिंह से पहले सिर्फ दो नामजद आरोपियों देवेंद्र प्रताप सिंह और नरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया जा सका था. ये दोनों मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के भाई हैं. मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह सेना का रिटायर्ड जवान है. वह भूतपूर्व सैनिक संगठन की बैरिया तहसील इकाई का अध्यक्ष भी है.
बलिया: 15 अक्टूबर को दुर्जनपुर गांव में गोलीबारी की घटना के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को बलिया जिला अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा।
यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आरोपी को कल लखनऊ से गिरफ्तार किया था #UttarPradesh pic.twitter.com/cs4VTa4iyT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें