अमेरिका में 24 घंटे में: डराने वाले आंकड़े -आए रिकॉर्ड करीब 2 लाख कोरोना केस

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 नवंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 64 हजार पहुंच गई, जिनमें से 2 लाख 49 हजार 975 लोगों की मौत हो चुकी है.

वॉशिंगटन: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब दो लाख नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कल पहली बार रिकॉर्ड एक लाख 83 हजार केस आए, जबकि 1395 मरीजों की मौत हो गई. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 35,849 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 614 लोगों ने दम तोड़ा है. दोनों देशों में पिछले 24 घंटे में करीब सवा 2 लाख केस आए हैं और 81 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 नवंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 64 हजार पहुंच गई, जिनमें से 2 लाख 49 हजार 975 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में करीब 88 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से एक लाख 29 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में 58 लाख 19 हजार से ज्यादा संक्रमितों की संख्या हैं.

 

अमेरिका में अब तक 67.89 लाख लोग ठीक हुए हैं, लेकिन अब एक्टिव केस बढ़कर 40 लाख से ज्यादा हो गए हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 93 फीसदी हैं, यानी कि 88 लाख संक्रमितों में से 81 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 5 लाख से कम एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में 4 लाख से कम एक्टिव केस हो गए और रिकवर हुए लोगों की संख्या करीब 52 लाख पहुंच गई. बता दें कि इंडिया दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमितों के केस में दूसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा रिकवरी के मामले में पहले नंबर पर है. सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts