उन्नाव रेप कांड से जुड़े सभी मामलों की सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश स्थित उन्नाव के बलात्कार काण्ड के सभी मामले सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर होंगे. गुरुवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा मामले की जांच दुर्घटना की जांच सीबीआई को दे दी गया है? इसके जवाब में यूपी सरकार ने कहा ‘हाँ’.

इसके बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने सीबीआई से कहा कि हम सीबीआई के एक अधिकारी को कोर्ट में चाहते है. इस मामले की जांच की प्रगति कहाँ तक पहुँची है इसकी जानकारी कोर्ट को देनी है.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सभी मामलों को ट्रांसफर करने की दिशा में बात की. मिली जानकारी के अनुसार सारे मामले को यूपी से बाहर ट्रांसफर किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है इसके साथ ही रेप मामले के साथ एक्सीडेंट की भी रिपोर्ट भी मांगी है.

सुप्रीम कोर्ट ने आज दोपहर 12 बजे इस मामले में सीबीआई के अधिकारी को तलब किया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts