अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट ईरान को चुकानी होगी कीमत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इराक में अमेरिकी दूतावास पर हमला किये जाने के बावजूद सुरक्षित है। ट्रंप ने मंगलवार (31 दिसंबर) को ट्वीट कर कहा, “इराक में अमेरिकी दूतावास है, और घंटों से सुरक्षित है।”

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की क्षति के लिये ईरान को जिम्मेदार माना जायेगा। उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुये कहा कि उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। नया साल मुबारक हो।

उल्लेखनीय है कि इराक और सीरिया में ईरानी समर्थित हिज़बुल्लाह विद्रोहियों पर अमेरिका के हवाई हमले के विरोध में सोमवार (30 दिसंबर) को प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के दूतावास को घेर लिया था और बाहरी बाड़ में आग लगा दी थी।

व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार ट्रंप ने इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी से फोन पर बातचीत की और अमेरिकी दूतावास और कर्मचारियों की रक्षा किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts