बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक: हिंसा भड़की, 2 लोगों की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल

इस हिंसा में 60 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद बेंगलुरु में धारा 144 लागू कर दी गई है.

बेंगलुरु : कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक के कथित संबंधी की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई. बेंगलुरु के पुलाकेशी नगर में मंगलवार रात भीड़ ने थाने और और कांग्रेस विधायक के आवास में तोड़फोड़ की. इसके अलावा भीड़ ने विधायक के आवास के बाहर आगजनी की. इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें गोली लगने से दो लोगों को मौत हो गई.

विधायक ने समुदाय के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं मुस्लिम भाईयों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए. लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी भाई हैं. हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे. हम भी आपके साथ हैं. मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.’

पुलिस के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास के निकट जमा हुए और तोड़फोड़ की तथा वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद भीड़ ने यह सोचकर थाने को निशाना बनाया कि पुलिस ने आरोपी को वहां हिरासत में रखा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिंसा को रोकने की कोशिश कर रहीं पुलिस टीमों के वाहनों को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया. बेंगलुरु के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल ने बताया कि इस घटना को लेकर अब तक 110 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts