भारत में कोरोना: 21 हजार से ज्यादा मामले, नहीं घट रहे केस; 67 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज 20-21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वारयरस के 21,411 नए मामले सामने आए हैं.

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज 20-21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वारयरस के 21,411 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच 67 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से प्रभावित 20,726 लोग ठीक हुए हैं और उन्हें आईसोलेशन से बाहर आने की अनुमति मिल गई है. इस बीच देश भर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 201 करोड़ को पार कर गया है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4,38,68,476 मामले सामने आ चुके हैं. डराने वाली बात सक्रिय मरीजों की संख्या की है. अब भी पूरे देश में 1.50 लाख से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,50,100 तक पहुंच चुकी है. हालांकि अब तक कोरोना महामारी से प्रभावित होकर ठीक होने वाला आंकड़ा 4 करोड़ 31 लाख 92 हजार 379 तक पहुंच चुका है. वहीं, देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 5 लाख 25 हजार 997 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts