कोरोना वायरस: 450 से ज्यादा नए भर्ती-CAPF डॉक्टरों को तुरंत ज्वाइनिंग का आदेश जारी

ITBP के डायरेक्टर जनरल (DG) सुरजीत सिंह देशवाल ने बताया कि रिटायर्ड मेडिकल अधिकारियों (Retired Medical Officers) को भी अलर्ट कर दिया गया है और कॉन्ट्रैक्ट (Contract) पर काम करने के लिए डॉक्टरों की भर्ती के नियम तैयार करने के लिए भी कह दिया गया है.

नई दिल्ली. हाल ही में CAPF में भर्ती हुए मेडिकल अधिकारियों (Medical Officers) को तुरंत नौकरियां ज्वाइन (Join) करने का आदेश दिया गया है. ऐसा कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी (Pandemic) से बचाव के प्रयासों की तैयारी के लिए किया गया है. इस बात की जानकारी रविवार को एक बड़े पैरामिलिट्री अधिकारी (Paramilitary Officers) ने दी.

वहीं ITBP के डायरेक्टर जनरल (DG) सुरजीत सिंह देशवाल ने बताया कि रिटायर्ड मेडिकल अधिकारियों (Retired Medical Officers) को भी अलर्ट कर दिया गया है और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने के लिए डॉक्टरों की भर्ती के नियम तैयार करने के लिए भी कह दिया गया है. ऐसा देश भर में अस्पतालों और क्वॉरन्टाइन सेंटरों (Hospitals and quarantine centers- जिनकी क्षमता 7,200 बेड है) में डॉक्टरों की आपूर्ति पूरी करने के लिए किया जाएगा.

बिना समय गंवाए तुरंत नौकरी ज्वाइन करने का जारी किया गया आदेश
ITBP के डायरेक्टर जनरल (DG) सुरजीत सिंह देशवाल ने बताया, “मेडिकल अधिकारी के तौर पर हाल ही में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में भर्ती किए गए सभी अधिकारियों को बिना समय गवाएं तुरंत प्रभाव से नौकरी ज्वाइन करने का आदेश जारी दिया गया है.”

देशवाल ने कहा, “वे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार से पैदा हुई परिस्थितियों में हमारी क्षमता को बढ़ाएंगे.”

वर्तमान में सीएपीएफ के पास है 2 हजार डॉक्टरों की क्षमता
एक सीनियर अफसर ने कहा कि इस योजना की अनुमति देने से पहले ITBP के हेडक्वार्टर पर उच्चाधिकारियों और केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई, जिसके बाद इन डॉक्टरों को तलब किया गया.

डीजी ने बताया कि इन डॉक्टरों की नियुक्ति हाल ही में सरकार ने CAPF के लिए की थी और ITBP इन नियुक्तियों के लिए नोडल एजेंसी (Nodal Agency) थी.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts