गुजरात चुनाव : दस पोलिंग स्टेशनों में वोटों की गिनती वीवीपैट पर्चियों से होगी

नई दिल्लीः गुजरात में विधानसभा चुनावों में ईवीएम के साथ वीवीपैट पर्चियों से भी काउंटिंग की विपक्ष की मांग के बीच चुनाव आयोग ने राज्य के 10 पोलिंग स्टेशनों पर कुछ ऐसा ही करने का फैसला किया है. हालांकि इसके पीछे की वजह किसी राजनीतिक दल की मांग या ईवीएम में गड़बड़ी नहीं है बल्कि अन्य ही है. इलेक्शन कमीशन ने शनिवार को दिए अपने बयान में कहा है कि गुजरात की विसनगर, वेजलपुर, बेचराजी, मोडसा, वटवा, जमालपुर-खादिया, सावली, संखेड़ा के दस पोलिंग स्टेशनों में वोटों की गिनती वीवीपैट पर्चियों से होगी.

चुनाव आयोग ने इसका कारण बताते हुए कहा कि इन पोलिंग स्टेशनों में निर्वाचन अधिकारियों ने मॉक पोल के दौरान की गई वोटिंग के डेटा को कंट्रोल यूनिट से हटाया नहीं था. इसलिए इसकी वोटिंग के लिए वीवीपैट पर्चियों का इस्तेमाल होगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts