Flipkart का शॉपिंग ऑफर: Mi A1 पर 2 हजार तक की छूट

नई दिल्ली: अगर आप क्रिसमस की शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) आपके लिए मौके लेकर आया है. क्रिसमस की छुट्टियों से पहले फ्लिपकार्ट ने ऑफर शुरू किया है. इसका नाम बिग शॉपिंग डे (BIG SHOPPING DAYS) रखा गया है, जो 7 से 9 दिसंबर तक चलेंगे. यानी यह ऑफर बुधवार रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा. इस ऑफर में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर विशेष छूट दिया जाएगा. इस ऑफर के तहत एक्सचेंज ऑफर भी रखा गया है. एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने स्मार्टफोन फोन के बदले 18 हजार रुपए तक लाभ लिए जा सकेंगे. यानी आप अपना पुराना स्मार्टफोन बेचकर नया ले सकते हैं. किस पुराने स्मार्टफोन पर कितना लाभ ले सकेंगे इसकी जानकारी Flipkart की वेबसाइट पर मिलेगी.

इस सेल में Mi A1 पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएग. यूं तो Mi A1 की कीमत 14,999 रुपये है, जिसे सेल में से 12,999 रुपए में खरीद पाएंगे. इसके अलावा गूगल पिक्सल 2 के शुरुआती मॉडल को 39,999 रुपए में दिया जाएगा। हालांकि इस फोन पर 11,001 रुपए का तो डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा।

शीर्ष स्टार्टअप कंपनियों ने जमकर की भर्तियां, फ्रैशरों को मौका
देश की स्टार्टअप कंपनियां इन दिनों भर्ती अभियान पर हैं. इसके साथ ही स्टार्टअप कंपनियों की ओर से की गई नियुक्तियों की अधिकतर पेशकश नए उम्मीदवारों के लिए हैं. नौकरी क्षेत्र से जुड़े वैश्विक पोर्टल इनडीड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक नियुक्तियों में करीब 90 प्रतिशत हिस्सेदारी स्नैपडील, पेटीएम, शॉपक्लू और फ्लिपकार्ट जैसी प्रमुख स्टार्टअप कंपनियों की है.

इनडीड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि कुमार ने कहा, “इनडीड के नवीनतम अध्ययन से पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों द्वारा की गई नियुक्तियों में आधी से अधिक (57 प्रतिशत) नौकरियां फ्रैशर (नए उम्मीदवारों) के लिए हैं. यह लाखों की संख्या में मौजूद फ्रैशरों के लिए उत्साहजनक बात है, जो नई कंपनियों के साथ अपना करियर शुरू करना चाहते हैं.” इसमें कहा गया है कि भारतीय ई-कॉमर्स बाजार के 30 प्रतिशत की वार्षिक दर से आगे बढ़ने की उम्मीद है और 2026 तक इसका मूल्यांकन 200 अरब डॉलर हो जाएगा. स्नैपडील, शॉपक्लू और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां कारोबार को लेकर उत्साहित है. इसके साथ ही पेटीएम और जोमाटो जैसे डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनियां भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं.

कुल नियुक्तियों में स्नैपडील ने 53 प्रतिशत नियुक्तियां कीं. इसके बाद पेटीएम (23 प्रतिशत), शॉपक्लू (11 प्रतिशत) फ्लिपकार्ट (4 प्रतिशत), जोमाटो (4 प्रतिशत), ओला कैब (3 प्रतिशत) और इन मोबी (2 प्रतिशत) समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts