तीसरा सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बनने के करीब भारत

भारत रूस को पीछे छोड़ कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा देश बनने के करीब है। वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक, रविवार (5 जुलाई) की रात करीब 2 बजे भारत में कुल मरीजों की संख्या 6,73,904 तक पहुंच गई, जबकि रूस में 674515 संक्रमित हैं। एक जून को रूस में भारत के दोगुना से भी ज्यादा मामले थे। भारत में तब रोज 7-8 हजार और रूस में 8 से 9 हजार केस सामने आ रहे थे। हालांकि एक महीने में भारत में संक्रमण के मामले में करीब तीन गुना उछाल आया है, जबकि इसी अवधि में रूस में संक्रमण का ग्राफ थोड़ा नीचे गिरकर 6-7 हजार पर आ गया है। जून में चिंताजनक संक्रमण के कारण भारत रूस को पीछे छोड़ता दिख रहा है।

अमेरिका और ब्राजील सबसे बदतर
अमेरिका और ब्राजील में रोज 50-50 हजार केस सामने आ रहे हैं और वे क्रमशः पहली और दूसरी पायदान पर हैं। ब्राजील में 15 लाख 50 हजार 176 और अमेरिका में उससे करीब दोगुना 29 लाख 28 हजार 725 संक्रमित हो चुके हैं।

चिंता: एक माह में दसवीं से चौथी पायदान पर
भारत 25 मई को टॉप टेन प्रभावित देशों की सूची में शामिल हुआ था। संक्रमण में तेजी के कारण महज 18 दिन बाद 12 जून को वह चौथी पायदान पहुंच गया था। नवीनतम आंकड़ों से साफ जाहिर है कि भारत रविवार सुबह 9 बजे तक रूस के भी आगे होगा।

रिकॉर्ड 22 हजार 771 मामले सामने आए
देश में चार जुलाई को एक दिन में रिकॉर्ड 22,771 मामले सामने आए। यह लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 हजार से ज्यादा सामने आए हैं।

बेहतर: संक्रमण के मुकाबले कम मौतें
देश में 442 मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 18 हजार 655 हो गई है। हालांकि मौतों के मामले में वह आठवें स्थान पर हैं, जो संक्रमण के मामले कम मौतों का संकेत हैं।

स्वस्थ मरीजों में लगातार इजाफा
देश में स्वस्थ मरीजों की दर 60 फीसदी है। संक्रमण से 3 लाख 94 हजार 226 मरीज मुक्त हो चुके हैं। जबकि 2,35,433 का इलाज चल रहा है। दिल्ली, राजस्थान में तो रिकवरी रेट 70 फीसदी के करीब है।

जांच की तेज होती रफ्तार
भारत में तीन जुलाई तक कुल 95 लाख 40 हजार 132 नमूनों की जांच की गई। रोजाना जांच की क्षमता दो लाख 42 हजार 383 तक पहुंच गई है। देश भर की 1087 सरकारी और निजी लैब में ये जांच हो रही हैं।

रूस में एक माह पहले भारत से दोगुना मामले थे
भारत का आंकड़ा
एक जून: कुल केस-198370, नए केस-7761
चार जुलाई (देर रात): कुल केस-673904, नए केस-24015

रूस का आंकड़ा
एक जून: कुल केस-414878, नए केस-9035
चार जुलाई (देर रात): कुल केस-674515, नए केस-6632

रिकवरी रेट बेहतर
भारत – 60.80%, वैश्विक दर- 56.73%, अमेरिका-42.7%, ब्राजील-63.3%, रूस-66.15%

मृत्यु दर भी कम
भारत-2.87%, वैश्विक दर- 4.72%, अमेरिका-4.56%, ब्राजील-4.09%, रूस-1.5%

ब्राजील से तीन गुना टेस्ट
ब्राजील-3330562, भारत-9540132, अमेरिका-36301997, रूस-20451110

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts