ईरान: खामनेई ने हमले को बताया US के लिए ‘तमाचा

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई (Ayatollah Khamenei) ने कहा, ‘आज अमेरिकी बेस पर ईरान के बहादुर और साहसी सैनिकों ने सफल आक्रमण किया. हमारा संघर्ष लगातार जारी है और हम शक्तिशाली ताकतों के खिलाफ संघर्ष के लिए एकजुट रहे हैं.’

तेहरान. इराक में अमेरिकी एयरबेस (American Airbase) पर ईरान के मिसाइल अटैक (Missiles Strike) के बाद वहां के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई (Ayatollah Khamenei) ने देश को संबोधित किया. खामनेई ने मिसाइल अटैक को बड़ी सफलता बताया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की दादागीरी के खिलाफ ईरान ने संघर्ष किया है. हमारा हमला सफल रहा. ये हमला अमेरिका के मुंह पर तमाचा है.’ उधर खामनेई के इस बयान के बाद ईरानी सेना ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि अगर अमेरिकी सेना हमारे मिसाइल हमले का जवाब देने की कोशिश भी की तो हम एक और बड़ा हमला करने से पीछे नहीं हटेंगे. उधर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि अगर ईरान ने इजराइल की तरफ नज़र उठाकर भी देखा तो वे ‘घातक’ हमले के लिए तैयार रहें.

बता दें कि ईरानी सेना ने दावा किया है कि इराक में अमेरिकी बेस पर हमले में ’80 अमेरिकी आतंकी’ मारे गए हैं जबकि 200 से भी ज्यादा बुरी तरह घायल हो गए हैं. हालांकि ईरान के इन दावों की अमेरिका ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.

अयातुल्ला खामनेई ने अल्लाह का नाम लेते हुए कहा, ‘आज अमेरिकी बेस पर ईरान के बहादुर और साहसी सैनिकों ने सफल आक्रमण किया. हमारा संघर्ष लगातार जारी है और हम शक्तिशाली ताकतों के खिलाफ संघर्ष के लिए एकजुट रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि ईरान कभी कमजोर नहीं पड़नेवाला. ये कभी हार भी नहीं माननेवाला है. ईरान के साथ जो हुआ हम उसको कभी नहीं भूलेंगे.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts