Mi ने भारत में लॉन्‍च किया Notebook 14 (IC) लैपटॉप

एमआई नोटबुक (आईसी) में 65 वाट्स की बैटरी है, जोकि 10 घंटे का बैकअप देती है। इसकी बैटरी 35 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होती है।

नई दिल्‍ली। शाओमी (Xiaomi) ने मंगलवार को अपनी लोकप्रिय लैपटॉप सीरीज में एक नया वर्जन Mi Notebook 14 (IC) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह लैपटॉप सिल्वर रंग में होगा और इसकी शुरुआती कीमत 43,999 रुपये होगी। इसे एमआई डॉट कॉम, एमआई होम्स, अमेजन डॉट इन, फ्लिपकार्ट और इसके रिटेल पार्टनर से खरीदा जा सकेगा।

एमआई इंडिया के मुख्य बिजनेस अधिकारी रघु रेड्डी ने कहा कि एमआई नोटबुक सीरीज को प्रशंसक और ग्राहक स्वीकार और प्रोत्साहित करते हैं। एमआई नोटबुक 14 (आईसी) नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। हमने इसमें शक्तिशाली मशीन और फीचर का विस्तार किया है, जो छात्रों और काम करने वाले प्रोफेशनल्स की जरूरतों को पूरा करेगा।

इस नोटबुक में 14 इंच फुल एचडी (1,920×1,080 पिक्‍सल) एंटी-ग्‍लेर डिस्‍प्‍ले है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 16:9 है। इसमें 81.2 प्रतिशत स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो और 178 डिग्री वाइड-व्‍यूविंग एंगल है। इस नोटबुक में यूएचडी ग्राफिक्स 620 के साथ 1.6 गीगाहार्ट्ज इंटेल कोर आई5-10210यू क्वैड-कोर प्रोसेसर है और इसमें आठ जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ एनविडिया जी फोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स भी इसमें जोड़ सकते हैं।

नोटबुक का वजन 1.5 किलोग्राम है। इसमें 720 पिक्सल एचडी वेबकैम है और यह विंडो 10 होम एडिशन पर चलता है। नोटबुक में दो यूएसबी-ए 3.1 जेन 1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक फुल साइज का एचडीएमआई पोर्ट, एक 3.5 एमएम हैडफोन जैक और चार्जिंग पिन है। एमआई नोटबुक (आईसी) में 65 वाट्स की बैटरी है, जोकि 10 घंटे का बैकअप देती है। इसकी बैटरी 35 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होती है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts