मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड के नए मामलों में कमी, लगातार छठे दिन 35 हजार से कम केस आए

अब महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप पहले से कम हो गया है. महाराष्ट्र से ज्यादा कर्नाटक और गुजरात में नए केस आ रहे हैं.

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है. लगातार छठे दिन 35 हजार से कम केस आए हैं. इस बीच तीन बार 30 हजार से भी कम केस आए हैं. 14 मई को महाराष्ट्र में 39,923 नए केस सामने आए थे. इसके बाद से क्रमश: 34848, 34389, 26616, 28438, 34031, 29911 नए मामले आए हैं.

महाराष्ट्र में गुरुवार को संक्रमण के 29,911 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 738 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद कुल मामले बढ़कर 54 लाख 97 हजार 448 पहुंच गए हैं. जबकि 85,355 लोगों की महामारी के कारण जान जा चुकी है. बुधवार की तुलना में 4120 मामलों की कमी आई है जब 34,031 मामले आए थे.

बीते दिन 47,371 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 50 लाख 26 हजार 308 पर पहुंच गयी है. राज्य में संक्रमण से मुक्ति की दर 91.43 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी और संक्रमण दर 17.09 फीसदी है. राज्य में फिलहाल 3 लाख 83 हजार 253 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

महाराष्ट्र का गांव हुआ कोरोना मुक्त, केंद्र से मिली सराहना
लगभग 6,000 लोगों की जनसंख्या वाले महाराष्ट्र में नांदेड जिले का भोसी गांव सफलतापूर्वक अपना परचम लहरा चुका है. इसके लिए केंद्र ने इसकी सराहना भी की है. यह राज्य के लिए एक दूसरी उपलब्धि है, क्योंकि इससे पहले अहमदनगर में लगभग 1600 लोगों की आबादी वाला गांव हिवरे बाजार भी अब कोरोना मुक्त हो चुका है.

मार्च में भोसी में आयोजित एक विवाह समारोह में एक लड़की कोविड पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद पांच और लोग कोरोना संक्रमित हुए थे. इससे पूरे गांव में डर का माहौल पैदा हो गया था. एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “टेस्टिंग सुविधाओं का पर्याप्त न होना और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में कमी होने के चलते शहरी क्षेत्रों की तुलना में गांव में संक्रमण के प्रसार को रोकना अधिक जटिल है.”

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts