नई दिल्ली: दुनियाभर में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 7 दिनों में 10 हजार लोगों की मौत

नई दिल्ली:  Coronavirus Cases: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दोबारा से वापसी शुरू कर दी है. दुनिया के तमाम देशों में यह तेजी से फैल रहा है. विश्व भर में एक सप्ताह के अंदर 36 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं सात दिनों में दस हजार लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के साथ अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में मामले तेजी से बढ़े हैं. दुनिया भर में बढ़े करोना मामलों के कारण भारत सरकार ने कोरोना पर समीक्षा बैठक बुलाने का निर्णय लिया है. पूरी दुनिया में  3,632,109 मामले सामने आए हैं. इसमें अकेले जापान में 1055578 केस सामने आए हैं.  वहीं चीन में यह आकड़े 107381 के करीब है.

जापान में सात दिनों के अंदर 1600 लोगों की मौत 

जापान में कोरोना से बीते 7 दिनों के अंदर 1670 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं अमेरिका की बात करने तो यहां पर भी मरने वाले वालों आंकड़ा 1607 तक पहुंच गया है. अन्य देशों में मौत के आंकड़े देखें जाएं तो दक्षिण कोरिया में यह 335, फ्रांस में 747, ब्राजील में 973, जर्मनी में 868, हॉन्गकॉन्ग में 226, ताइवान में 203, इटली में 397 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

अमेरिका में हालात बदतर 

बीते 24 घंटे के अंदर अमेरिका में 22578 मामले मिले हैं. इसी तरह जापान में 72297 मामले, जर्मनी में 55016, ब्राजील में 29579, दक्षिण कोरिया में 26622 मामले सामने आए हैं. फ्रांस में बीते 24 घंटे में 8213 मामले सामने आए हैं. वहीं ताइवान की बात करे तो 10359 और रूस में 6341 मामले सामने आए हैं. अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से मौत के मामले 140 हैं. वहीं फ्रांस में मौत के मामले 178, जर्मनी में मरने वालों की तादात 161, ब्राजील में 140, जापान में 180 लोगों की मौत हुई है.

चीन में कोरोना का कहर  

चीन में कोरोना कहर लगातार जारी है. चीन में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. चीन में दोबारा से कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया आ रही तस्वीरें दर्शाती हैं कि चीन में विस्फोटक हालात हैं. अस्पतालों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दे रही हैं. मरीजों को जमीन पर लेटाकर इलाज किया जा रहा है. अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ की कमी है. लोगों में बुखार और सिरदर्द की शिकायत देखी हैं. इसे दूर करने के लिए जरूरी दवाइयां नदारद हैं. रोजना कई लोग दम तोड़ रहे हैं. यहां पर अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग जारी है. विशेषज्ञों का कहना कि आने वाले साल 2023 यहां पर कोरोना विस्फोटक स्थिति में पहुंच सकता है. यहां लाखों लोगों की मौत की आशंका है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts