नई दिल्ली कोरोना: के मामलों में भारत में 16 हजार से ज्यादा नए केस, 18000 से ज्यादा लोग हुए ठीक

भारत में कोरोना के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही है. पिछले 24 घंटों में 16,561 नए मामले सामने आए हैं, जो कि चिंताजनक हैं. इस बीच, बीते चौबीस घंटों में 18,053 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों…

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही है. पिछले 24 घंटों में 16,561 नए मामले सामने आए हैं, जो कि चिंताजनक हैं. इस बीच, बीते चौबीस घंटों में 18,053 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,35,73,094 पहुंच गई है. इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 207.47  करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते चौबीस घंटों में 17,72,441 टीके लगाए गए हैं.

कोरोना से जुड़े पिछले 24 घंटों के अहम आंकड़े

  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,23,535
  • सक्रिय मामलों की दर 0.28 प्रतिशत
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.53 प्रतिशत
  • बीते चौबीस घंटों में 18,053 लोग स्वस्थ हुए
  • अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,35,73,094
  • पिछले 24 घंटों में 16,561 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 5.44 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.88 प्रतिशत है
  • अब तक 87.95 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
  • बीते चौबीस घंटों में 3,04,189 जांच की गई
  • राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 207.47  करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं
  • बीते चौबीस घंटों में 17,72,441 टीके लगाए गए

टीके की उपलब्धता

केंद्र सरकार ने अब तक फ्री और सीधे राज्य सरकारों की खरीद के माध्यम से करीब 198.60 करोड़ कोरोना वैक्सीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना वैक्सीन की 7.32 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है.

 

संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts