नई दिल्ली: अजय ठाकुर और रवीन्द्र जडेजा समेत इन 19 एथलीटों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

दीपा मलिक और बजरंग पूनिया को राजीव गांधी खेल रत्न

नई दिल्ली/नालागढ़। शनिवार को खेल पुरस्कारों (Sports awards) की घोषणा की गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के रहने वाले देश स्टार कबड्डी खिलाडी अजय ठाकुर, (Ajya Thakur) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindr Jadeja) और महिला क्रिकेटर पूनम यादव समेत इन 19 एथलीटों को अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) देने की घोषण की गई। पैराओलिंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला ऐथलीट दीपा मलिक और एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को देश में खेल के सबसे बड़े पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) से सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि अजय ठाकुर को इससे पहले पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। अजय का जन्म 1 मई 1986 को नालागढ़, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। अजय ने अपना ग्रेजुएशन शिमला यूनिवर्सिटी से पूरा किया। अजय ठाकुर एक पेशेवर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम के वर्तमान कप्तान हैं। इस साल के अर्जुन पुरस्कारों के लिए 19 एथलीटों को चुना गया है। बीसीसीआई ने इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए चार किक्रेटरों के नाम भेजे थे। जिनमें रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव के नाम शामिल हैं। जिन खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश होती है ज्यादातर उनमें से ही अवॉर्ड मिलता है। यह अवॉर्ड 1961 से शुरू हुआ था और विजेता को निशाना लगाते अर्जुन की मूर्ति के साथ ही 5 लाख रुपये मिलते हैं।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts