PM Modi in Srinagar Live: श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कुछ ही देर में जनसभा करेंगे

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार श्रीनगर में होंगे.

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार श्रीनगर में होंगे. वह बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां वह केंद्र शासित प्रदेश में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ₹5,000 करोड़ के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा पर्यटन क्षेत्र में ₹1,400 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं भी शुरू करने की योजना है, जिसमें श्रीनगर में ‘हज़रतबल तीर्थ का एकीकृत विकास’ भी शामिल है.

श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद मोदी पहली बार कश्मीर के दौरे पर हैं. कुछ ही देर में वह बख्शी स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

मोदी लॉन्च करेंगे अभियान

पीएम मोदी अपने कश्मीर दौरे पर चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट (सीबीडीडी) योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की घोषणा करेंगे, साथ ही ‘देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल’ और ‘चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा’ अभियान भी लॉन्च करेंगे.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

कश्मीर में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर मजबूत सिक्योरिटी तैनात है. श्रीनगर में छोटी सड़कों को भी सील कर दिया गया है. 24 घंटे पहले से ही स्टेडियम के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है. श्रीनगर में ड्रोन और क्वाडकॉप्टर की उड़ान पर अस्थायी तौर पर रोक है.

6400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का अनावरण

पीएम मोदी आज बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह 6400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण भी करेंगे. हाल-फिलहाल में कश्मीर में इतनी बड़ी जनसभा नहीं देखी गई है.

6400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का अनावरण

पीएम मोदी आज बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह 6400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण भी करेंगे. हाल-फिलहाल में कश्मीर में इतनी बड़ी जनसभा नहीं देखी गई है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts