राहुल गांधी: किसी से नहीं डरता, मोदी मुझे छू नहीं सकते

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि देश में कृषि व्यवस्था के ढांचे को तहस-नहस करने की कोशिश की जा रही है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि देश में कृषि व्यवस्था के ढांचे को तहस-नहस करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कि तीन से चार लोग मिलकर देश को चला रहे हैं और मौजूदा सरकार कुछ लोगों को फायदा पहुंचा रही है। इस त्रासदी को सारा देश देख रहा है। राहुल गांधी ने ये बातें कृषि कानून को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। राहुल गांधी ने इस अवसर पर ‘खेती का खून’ किताब लॉन्च की। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं मोदी या नड्डा से नहीं डरता। किसान मुझसे सवाल पूछे तो जवाब दूंगा। मैं साफ सुथरा आदमी हूं, कोई मुझे छू नहीं सकता।

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के किसान पूरे देश को बचाने के लिए आज आकर खड़े हुए हैं इसलिए सभी लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 साल को देखें तो हर इंडस्ट्री में उन्हीं चार पांच लोगों की मोनोपोली बढ़ी है। टेलीकॉम हो या अन्य प्रमुख व्यवसायों में इस देश के चार-पांच लोगों का वर्चस्व है। राहुल ने कहा- ‘आज तक खेती में मोनोपोली नहीं थी। खेतों का फायदा किसानों को और मिडिल क्लास को जाता था। एक ढांचा इन लोगों की रक्षा करता था। मंडियां, कोर्ट इनकी रक्षा करती थी। लेकिन अब इसे खत्म किया जा रहा है। इसलिए किसान आज बाहर खड़े हैं। ‘

राहुल गांधी ने कहा- युवाओं को समझना होगा कि किसान आपके भोजन की रक्षा कर रहे हैं और हमलोगों को इनकी रक्षा करनी है। वहीं नड्डा के सवालों पर राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के सवाल सबसे पहले कांग्रेस उठाती रही है। उन्होंने कहा- ‘भट्टा-परसौल में नड्डा जी और मोदी जी तो नहीं खड़े ते… नड्डा जी कहां थे मुझे तो नहीं दिखे।’ राहुल गांधी ने कहा-‘मुझे ये लोग छू नहीं सकते… मैं साफ सुथरा आदमी हूं… मैं अकेला खड़ा रहूंगा। जिस चीज से ये देश लड़ा है आज फिर वही हो रहा है।आज मेरी बात नहीं मानो लेकिन जब गुलाम बन जाओगे तब मानना।’

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts