Whatsapp से भेज सकेंगे फुल रेजोल्यूशन की फोटो और वीडियो

अच्छी और बेहतर क्वालिटी की फोटो हर कोई खींचना चाहता है लेकिन जब उस फोटो को साझा करना होता है तब हम व्हाट्सएप के अलावा अन्य माध्यमों का चुनाव करते हैं। दरअसल, व्हाट्सएप से फोटो साझा करने से फोटो की क्वालिटी कंप्रेस यानी कम हो जाती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इंस्टैंट मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हुए ही फोटो को साझा कर सकते हैं।

‌व्हाट्सएप किसी भी फोटो या वीडियो को भेजते वक्त उसका फाइल साइज कम कर देता है और फोटो-वीडियो कंप्रेस करने से उनकी क्वॉलिटी पर भी असर पड़ता है। उपयोगकर्ता अगर फोटो या वीडियो को ध्यान से देखें तो पता चलता है कि कई जरूरी चीजों को हटाकर मीडिया फाइल को कंप्रेस किया गया है। बेहतर टेक्नोलॉजी होने के बाद एक नजर में फोटो क्वॉलिटी का अंतर समझ नहीं आता।

कंप्रेस का क्या है फायदा 
‌व्हाट्सएप के कंप्रेस फीचर की मदद से न सिर्फ उपयोगकर्ता का डाटा कम खर्च होता है, बल्कि मीडिया फाइल को भी कम समय में साझा किया जा सकता है। हालांकि, अगर आप ‌व्हाट्सएप पर आए किसी फोटो को बड़े साइज में प्रिंट करवाना चाहें तो इस अंतर को आसानी से समझा जा सकता है। कई बार उपयोगकर्ता को फोटो या वीडियो को ओरिजनल रेजोल्यूशन में भेजने की जरूरत पड़ सकती है। अगर उपयोगकर्ता इस फीचर को उपयोग करना नहीं चाहते कि ‌व्हाट्सएप से भेजने पर आपकी मीडिया फाइल की क्वॉलिटी पर कोई असर पड़े तो एक आसान ट्रिक की मदद ली जा सकती है।

पहला उपाय
– हाई रेजोल्यूशन में फोटो और वीडियो भेजने का पहला तरीका उसे डॉक्यूमेंट की तरह भेजना है।
– पहले ‌व्हाट्सएप खोलें और उस कॉन्टेक्ट की चैट विंडो को खोलें, जिसे आप फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं।
– चैट बॉक्स में दिख रहे पेपर क्लिप जैसे अटैचमेंट बटन पर टैप करें।
– इसके बाद उपयोगकर्ता को गैलरी के बजाय ‘Document’ के विकल्प का चुनाव करना होगा।
– डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट से वे फोटो और वीडियो सिलेक्ट कर लीजिए, जिन्हें आप भेजना चाहते हैं।
–  इसके बाद  send कर दीजिए और फोटो-वीडियो डॉक्यूमेंट की तरह दिखेंगे, जिन्हें डाउनलोड करने पर ही ओपन किया जा सकेगा।

दूसरा उपाय
कई फोटो और वीडियो एकसाथ फुल रेजॉल्यूशन में भेजना चाहते हैं तो एक और तरीका है। आप जिप (zip) फाइल बनाकर भी उसे ‌व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।
– सबसे पहले स्मार्टफोन के फाइल एक्सप्लोर/फाइल मैनेजर ऐप में जाएं और फोटो या वीडियो सिलेक्ट कर लें।
– अब ऑप्शंस मेन्यू पर टैप करें और zip फाइल बनाने के लिए ‘Archive’ पर टैप करें।
– फाइल क्रिएट होने के बाद ‌व्हाट्सएप ओपन करें और चैटबॉक्स ओपन करें।
– पिछले मेथड की तरह अटैचमेंट आइकन पर क्लिक कर Document ऑप्शन सिलेक्ट करें।
– लिस्ट से zip फाइल सिलेक्ट करें और send कर दें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts