पद्मावती का विरोध: जयपुर में नाहरगढ़ किले पर लटका मिला शव

जयपुर: फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के खिलाफ लगातार बढ़ते विरोध में बीच आज शुक्रवार को जयपुर के नाहरगढ़ किले की दीवार पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला. लाश के नजदीक किले के पत्थरों पर ‘पद्मावती का विरोध’ जैसे शब्द लिखे हुए हैं. एक पत्थर पर लिखा है, ‘हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते.’ मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या, यह जांच का विषय है और पोस्टमार्टम के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा. हालांकि, करणी सेना ने इस घटना के पीछे अपनी भागीदारी से साफ इनकार किया है. करणी सेना के प्रमुख ने लोकेंद्र कालवी ने इस घटना पर कहा कि जो कुछ हुआ वो बहुत गलत है. लोग जिस तरह आक्रोशित हो रहे हैं जोश में होश खो रहे हैं, उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए. ऐसा विरोध बिल्कुल गलत है. करणी सेना के अध्यक्ष महीपाल सिंह ने कहा कि यह आत्महत्या हो सकती है, क्योंकि विरोध-प्रदर्शन का ऐसा रास्ता उनका कतई नहीं है.

इससे पहले गुरुवार को करणी सेना ने ब्रिटिश फिल्म बोर्ड द्वारा ब्रिटेन के सिनेमा घरों में फिल्म के प्रदर्शन को मंजूरी दिए जाने पर करणी सेना ने ब्रिटेन में थियेटरों को जलाने की धमकी दी थी. इस पर सेना के एक नेता सुखदेव सिंह ने कहा कि वह विरोध के लिए खुद वहां जाना चाहते थे, लेकिन सरकार ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया

उधर, युवक की लाश को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. मृतक की पहचान जयपुर के रहने वाले 40 वर्षीय चेतन सैनी के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में आत्महत्या और हत्या, दोनों ही एंगल से  खोजबीन कर रही है. एक पत्थर पर ‘चेतन तांत्रिक’ भी लिखा हुआ है. जानकार बताते हैं कि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना ‘पदमावत’ में तांत्रिक चेतन नाम का एक चरित्र भी है

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts