वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम में बदलाव-आईसीसी ने की घोषणा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए नए प्वॉइंट सिस्टम की घोषणा कर दी है। हर मैच जीतने पर टीम को 12 प्वॉइंट्स मिलेंगे। सीरीज कितने भी मैच की हो उससे प्वॉइंट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। टीम की रैंकिंग पहले की तरह प्वॉइंट के परसेंट के हिसाब से होगी। मैच जीतने पर 12 प्वॉइंट्स और 100 परसेंट ऑफ प्वॉइंट्स मिलेंगे, टाई होने पर छह प्वॉइंट्स और 50 परसेंट ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ होने पर चार प्वॉइंट्स और 33.33 परसेंट ऑफ प्वॉइंट्स। वहीं हारने पर टीम के हिस्से में कुछ भी नहीं आएगा। ऐसे में दो मैचों की सीरीज में कुल 24 प्वॉइंट्स होंगे, तीन मैचों की सीरीज में कुल 36 प्वॉइंट्स, चार मैचों की सीरीज में कुल 48 प्वॉइंट्स, पांच मैचों की सीरीज में कुल 60 प्वॉइंट्स होंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में प्वॉइंट सिस्टम बिल्कुल अलग था। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए शेड्यूल आईसीसी पहले ही जारी कर चुका है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का आगाज हो जाएगा। भारत को इस दौरान श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज खेलनी है, जबकि बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में जाकर टेस्ट सीरीज खेलनी हैं।

https://twitter.com/ICC/status/1415190009322348544

https://twitter.com/ICC/status/1415204799985815553

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts