छत्तीसगढ़: में अफसरों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, कई CM बघेल के करीबी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है। राजधानी में कई बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इनमें कई सीएम के करीबी हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है। प्रदेश के कई बड़े अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सुबह करीब 5 बजे से दर्जनभर अफसरों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। रायपुर के अलावा रायगढ़, दुर्ग और महासमुंद में भी ईडी की टीमें पहुंची हैं।

बताया जा रहा है कि हाल के समय में छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी छापेमारी है। करीब दर्जनभर ठिकानों पर एक साथ ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। जिन अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की गई है, उनमें से अधिकतर सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताए जाते हैं। दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायपुर में सीए विजय मालू के घर रेड पड़ी है। आईएएस जेपी मौर्या के रायपुर स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts