चीन में कोरोना: 36 नए मामले, 29 में नहीं दिखे कोई लक्षण

चीन में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 29 मामले ऐसे हैं जिनमें संक्रमितों में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर मामले वुहान में सामने आए हैं, जहां अभी तक 65 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।

देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि नए मामलों में से सात लोग बाहर से आए हैं। पांच भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र से और शंघाई तथा फूजियन से एक-एक व्यक्ति है।

उसने बताया कि कोविड-19 से सोमवार को किसी की जान नहीं गई। वहीं विदेश से आए 28 लोग सहित बिना संक्रमण के लक्षण वाले 403 लोग देशभर में चिकित्सीय निगरानी में हैं। एनएचसी ने बताया कि सोमवार तक देश में कोविड-19 के 82,992 मामले थे और 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन में स्वस्थ हुए 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी

वहीं, चीन में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हुए नौ मरीजों को उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को नेशनल हेल्थ कमीशन की डेली रिपोर्ट के हवाले से कहा, ‘9 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि वर्तमान में 81 मरीजों का इलाज चल रहा है।’

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts