कोरोना वायरस: शेयर बजार में भूचाल 27000 के नीचे,निफ्टी

कोरोना वायरस के चलते महामारी का संकट गहराने और अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट का असर आज गुरुवार को भारतीय स्टॉक मार्केट में देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी खुलते ही धड़ाम हो गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,096.15 अंक टूटकर 28000 के नीचे खुला। गुरुवार को सेंसेक्स 27,773.36 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 405.50 अंक टूट कर 8,063.30 के स्तर पर खुला। बता दें बुधवार को सेंसेक्स तीन साल में पहली बार 29 हजार के नीचे बंद हुआ था।

9:23 बजे: खुलते ही शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 1901.52 अंक टूटकर 26,967.99 -के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी 6.59% यानी  557.40 अंक लुढ़क कर 7,911.40  के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में गिरावट की पांच प्रमुख वजह

1. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से निवेशकों में चिंता बढ़ी। इसके चलते बाजार में बिकवाली बढ़ गई।

2. कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में आर्थिक मंदी की आशंका भी बढ़ गई है। अमेरिका समेत कई देशों ने राहत पैकेज का ऐलान किया। इससे भी बाजार गिरा।
3 . समायोजित सकल आय (एजीआर) के मामले में दूरसंचार कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट की सख्ती की वजह से भी बाजार में गिरावट बढ़ गई।
4. विदेशी निवेशक (एफआईआई) भारतीय बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे हैं। एफआईआई इस महीने 38,188 करोड़ रुपए के शेयर
बेच चुके हैं।
5. अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को जबर्दस्त गिरावट का रुख देखने को मिला। कोरोना के कहर से डाऊ जोंस 20000 के नीचे आ आ गया है। वहीं नैस्डैक भी 4.70 फीसद गिरकर 6989 के स्तर पर आ गया है। एसएंडपी 500 में भी भारी गिरावट देखने को मिली। यह 5.18 फीसद लुढ़क कर 2398 के स्तर पर आ गया है। इसका असर आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रही है।

पिछले तीन दिनों में डूबे 9 लाख करोड़

शेयर बाजार में लगातार गिरावट से तीन दिनों में निवेशकों को 9 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। बीएसई का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 1,21,63,952.59 करोड़ रुपया था जो बुधवार को घटकर 1,13,64,118.31 करोड़ रुपये पर रह गया। बाजार पूंजीकरण के आधार पर ही निवेशकों की पूंजी के नुकसान का आंकलन होता है

आईडिया टीवी न्यूज़ “सवांद’ पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें हमें यूट्यूब,फेसबुक,इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts