वित्त मंत्री:5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ वक्त पहले नीति आयोग की मीटिंग में देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा था. अब आज राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है उसमें इस लक्ष्य तक पहुंचने का खाका पेश किया गया है. आर्थिक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश को 2024-25 तक 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर को लगातार आठ प्रतिशत पर रखने की जरूरत होगी.

सर्वे में कह गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखे गए लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए ‘भारत को अपनी वास्‍तविक वृद्धि दर को 8 प्रतिशत पर बनाए रखने की जरूरत होगी.

जानिए इकोनॉमिक सर्वे की मुख्य बातें

1. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ी बात ये है कि विकास दर महज़ 7 फीसदी रहने की उम्मीद है.

2. अर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि साल 2019-20 में कच्चे तेल के काम में कटौती हो सकती है.

3. समीक्षा में 2018-19 में राजकोषीय घाटा बढ़कर 3.4 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान है. अंतरिम बजट में भी राजकोषीय घाटा 3.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था.

4. सर्वेक्षण में निर्यात के विकास दर के कमजोर रहने की आशंका जाहिर की गई है

5. सर्वेक्षण में वित्तीय घाटा 5.8 फीसदी बताया गया है, जो सरकार के लिए चिंता का विषय है.

6. आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक निवेश दर में इजाफे का अनुमान है. साल 2011-12 से निवेश दर में कमी देखी जा रही है. अब साल 2019-20 में इसमें इजाफे की उम्मीद जताई गई है.

7. कृषि, वानिकी और मात्स्यिकी क्षेत्र के लिए अनुमानित विकास दर को 2.9 प्रतिशत तय किया गया है.

8. 2018-19 के लिए खाद्यान उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान 283.4 मिलियन टन तय किया गया है.

9. साल 2018-19 के लिए निर्यात 12.4% बढ़ने का अनुमान है, जबकि आयात 15.4% की वृद्धि हुई है.

10. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए विदेशी मुद्रा भंडार 412.9 बिलियन अमरीकी डालर निर्धारित किया गया है, पिछली बार ये 424.5 बिलियन था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts