पीएम मोदी को जन्मदिन पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज जन्मदिन (Birthday) है। पीएम मोदी आज 70 साल के हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आजाद भारत में जन्मे देश के पहले प्रधानमंत्री है। मोदी से पहले जितने भी पीएम बने, वो सभी 1947 से पहले जन्मे थे। पीएम मोदी 2014 में 64 साल की उम्र में पीएम बने थे। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाइयों (Birthday Wishes) का तांता लगा हुआ है। देश की तमाम पार्टियों के नेता सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने भी भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई दी है। राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में कहा है कि- ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की 70वीं वर्षगांठ पर मेरी ओर से शुभकामनाएं स्वीकार करें।’ राष्ट्रपति पुतिन ने आगे लिखा कि ‘एक सरकार के मुखिया के तौर पर अपने कामों से आपने देशवासियों के बीच सम्मान और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हासिल की है। आपकी अगुवाई में भारत सामाजिक आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं आपके साथ रचनात्मक बातचीत जारी रखने और द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के सामयिक मुद्दों पर एकसाथ काम करने के लिए तत्पर हूं।’

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पीएम मोदी को 70वें जन्मदिन पर बधाई दिया है। मर्केल ने लिखा कि आपके नेतृत्व में भारत और जर्मनी के बीच रिश्ते काफी अच्छे हुए हैं, उम्मीद है यह आगे भी कायम रहेगा। गौरतलब है कि तीन दिन पहले एंजेला मर्केल ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। मर्केल ने जिनपिंग को तिब्बत, शिनजियांग, हांगकांग और कोरोना के लिए जांच जैसे मुद्दों पर फटकार लगाई थी।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। नेपाली प्रधानमंत्री ओली ने नरेंद्र मोदी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना की है। के पी शर्मा ओली ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि दोनों देश मिलकर अच्छे से काम करेगी। दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। आपको बता दें कि नेपाल और भारत में बीते 4 महीने से तनाव की स्थिति बनी हुई है।

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारीन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को अभी और आगे ले जाने की बहुत संभावनाएं मौजूद हैं। यह उल्लेख करते हुए कि दोनों देश नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय सीमा के बड़े समर्थक हैं, उन्होंने कहा कि फिनलैंड यूरोपीय संघ (ईयू) का सक्रिय सदस्य है और जुलाई महीने में हुई भारत और यूरोपीय संघ के देशों के शिखर सम्मेलन की सफलता के परिदृश्य में भारत और यूरोपीय संघ के संबंध भरोसा देने वाले लगते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे एक पत्र में मारीन ने कहा कि दोनों देशों के पास मौका है कि अब अपने संबंधों को कार्रवाई में तब्दील करें। उन्होंने कहा कि फिनलैंड भारत और यूरोपीय संघ के बीच कई क्षेत्रों मसलन सतत विकास सहित आर्थिक, मुक्त व्यापार और मानवाधिकार जैसे क्षेत्रों में मजबूत सहयोग का समर्थन करता है

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts