कोटा घायल मरते हुए को जीवन देने वाले फरिश्तों का किया हिम्मत सिंह हाड़ा ने सम्मान

घायल मरते हुए को जीवन देने वाले फरिश्तों का किया हिम्मत सिंह हाड़ा ने सम्मान

कोटा ऑटो यूनियन की ऑटो एम्बुलेंस की सेवा मे ऑटो चालकों के साथ साथ फ़रिश्ते रूपी समाज सेवियों का भी किया सम्मान
कल 22 फ़रवरी रात्रि 10 बजे चंबल छोटी पुलिया के नीचे एक महिला पानी में कूद गई हलचल होने पर नजदीक में खड़े मोबिन मिर्जा , शहजाद खान , असलम बैग द्वारा चंबल नदी से निकाल पुलिस को सूचना दे एमबीएस अस्पताल ले जा भर्ती करवाया उसे बचाने का सरहानीय प्रयास किया इन फरिश्तों और कोटा ऑटो ड्राइवर यूनियन के 3 सदस्य गिरीश वैष्णव द्वारा बुजुर्ग , प्रवेश शर्मा द्वारा महिला ,मोइन खान द्वारा गम्भीर घायल बच्ची को भर्ती करवा मानवता का परिचय देने पर इनके सम्मान में सभी 6 जनों को बजरंग नगर कोटा ऑटो यूनियन ऑफिस पर मुख्य अतिथि समाजसेवी हिम्मत सिंह हाड़ा ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।

हिम्मत सिंह हाड़ा ने कहा की राज्य सरकार द्वारा किसी भी लावारिस घायल को ऑटो कर्मचारियों द्वारा शीघ्र भर्ती कराने पर 11,000 रुपए प्रोत्साहन राशि एवं जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि उनका उत्साहवर्धन हो ।।

कोटा ऑटो ड्राइवर यूनियन संभागीय अध्यक्ष अनीस राइन एवं शहर अध्यक्ष भूपेंद्र सक्सेना द्वारा ऑटो यूनियन तीनो सदस्यों को 200 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई ।।

अर्जुन गुर्जर , रईस अंसारी , फरहान करीम, गजेंद्र कुमार वर्मा , शादाब अंसारी, अब्दुल रईस, अख़्तर अहमद आदि उपस्थित थै ।।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts