राहुल गांधी को पार्टी का अध्‍यक्ष घोषित किया गया

नई दिल्‍ली: राहुल गांधी कांग्रेस के नए अध्‍यक्ष निर्वाचित हुए हैं. उनके पक्ष में 89 नामांकन दाखिल किए गए थे. वह अपनी पार्टी के एकमात्र प्रत्‍याशी थे. उनके विरोध में किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया था. दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी की अंतिम समयसीमा निर्धारित थी. उस अवधि के गुजरने के बाद राहुल गांधी को पार्टी का अध्‍यक्ष घोषित किया गया. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव प्राधिकार (सीईए) के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने उनकी चुने जाने की घोषणा करते हुए कहा कि 16 तारीख को उनको इस आशय का प्रमाणपत्र दिया जाएगा. राहुल गांधी को अध्‍यक्ष चुने जाने का औपचारिक ऐलान होने के साथ ही 24, अकबर रोड स्थित पार्टी हेडक्‍वार्टर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्‍न शुरू हो गया.

रामचंद्रन ने बताया कि राहुल गांधी को हालांकि पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने का प्रमाण पत्र 16 दिसंबर को सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सौंपा जाएगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी आधिकारिक तौर पर 132 साल पुरानी पार्टी की बागडोर अपने बेटे को 16 दिसंबर की सुबह तकरीबन 11 बजे सौंपेंगी. इसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में देशभर के नेताओं से मिलेंगे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts