कंगना रनौत ने BMC के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर जताई खुशी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बंगले का हिस्सा तोड़ने के मुंबई महानगरपालिका के आदेश को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले पर कंगना ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। कंगना का कहना है कि यह किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं है बल्कि यह लोकतंत्र की जीत है।

कंगना ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- ‘जब कोई व्यक्तिगत रुप से सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है। यह किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की जीत है। आप सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे हिम्मत दी और उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे टूटे सपनों को पंख दिए। आप एक विलेन की भूमिका निभाते हैं, इसलिए मैं एक हीरो हो सकती हूं।’

कंगना वीडियो में कहती हैं, ‘हैल्लो आप सभी को, मैं इस वक्त थलाइवी की शूटिंग कर रही हूं। मुझे अच्छी खबर मिली कि मेरे बंगले का फैसला मेरे हित में आया है। जैसा कि मैंने कहा कि जब कोई सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और उसकी जीत होती है। यह लोकतंत्र की जीत होती है। मैं आप सभी का धन्यवाद कहना चाहती हूं। मैं उन लोगों को भी धन्यवाद कहना चाहती हूं जिन्होंने विलेन का रोल अदा किया, इस वजह से मैं एक हीरो का रोल अदा कर सकी।’

आपको बता दें कि कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कंगना को धमकाने लिए बाहुबल का इस्तेमाल किया गया। बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई गलत नीयत से की गई प्रतीत होती है। कोर्ट ने कहा कि कंगना को हर्जाना दिए जाने के लिए दफ्तर में हुई तोड़फोड़ का मूल्यांकन किया जाए और इस मूल्यांकन की जानकारी कंगना और BMC दोनों को होनी चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि जो भी हर्जाना होगा, उसे बीएमसी ही भरेगी।

https://www.instagram.com/p/CIFfwq0BmSh/

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts