देश मे आज खुल रहा है लोकडाउन: 24 घंटे में 8392 नए मामले-आज खुलेगा उधर कोरोना का कहर और ज्यादा भयावक

स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना (Coronavirus) के अब 93322एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 5394 मरीजों की मौत हो गई है और 91818 लोग ठीक हो चुके हैं.

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. आज से देश में लॉकडाउन के पांचवें चरण की शुरुआत होने जा रही है. आज से शुरू होने वाले अनलॉक-1 (Unlock-1) से पहले कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है.स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8392 नए केस मिले जबकि कोरोना की वजह से 230 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 90 हजार 534 हो गई है. शनिवार को को कोरोना के 8380 नए केस मिले थे जबकि 193 मरीजों की जान गई थी.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 93,322 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 5,394 मरीजों की मौत हो गई है और 91,818 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 7823 पहुंच गई है। 213 लोगों की मौत हुई है। बिहार में 3815, चंडीगढ़ में 293, छत्तीसगढ़ में 498, गोवा में 70, हरियाणा में 2091 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 610 पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात भी काफी प्रभावित हुआ है। राज्य में अब तक 16779 मामले सामने आ चुके हैं। मरने वालों की संख्या 1038 हो चुकी है। तमिलनाडु में 22333 कोरोना केस हैं। इसमें से 9403 सक्रिय मरीज हैं। अब तक राज्य में 173 की मौत हो चुकी है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts