मुंबई: अब रोहित शर्मा ने शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग

रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘पार्क में वापसी करना अच्छा रहा, कुछ ट्रेनिंग की, काफी लंबे समय बाद खुद को महसूस किया. हालांकि पोस्ट से यह पता नहीं चल सका कि उन्होंने किस मैदान पर ट्रेनिंग की.

मुंबई: भारतीय सीमित ओवर टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा गुरूवार को मैदान पर उतरे और कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अपनी पहली आउटडोर ट्रेनिंग की. रोहित ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के दौरान खेला था और फिर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गये थे. हालांकि, रोहित शर्मा पिछले काफी समय से अपने अपार्टमेंट में ही ट्रेनिंग कर रहे थे. इस घरेलू ट्रेनिंग को लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग के फोटो भी पोस्ट किए थे. लेकिन अब जबकि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती जा रही है, तो रोहित का आउटडोर ट्रेनिंग करना थोड़ा चौंकाता जरूर है.

https://www.instagram.com/p/CB0g1wUhC1z/

रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘पार्क में वापसी करना अच्छा रहा, कुछ ट्रेनिंग की, काफी लंबे समय बाद खुद को महसूस किया. हालांकि पोस्ट से यह पता नहीं चल सका कि उन्होंने किस मैदान पर ट्रेनिंग की.

टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों की तरह रोहित भी कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये 25 मार्च को लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन क बाद से अपने घर पर ही हैं. टेस्ट टीम के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने हाल में राजकोट में नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास शुरू किया. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे, उन्होंने पालघर जिले में बोइसर में नेट पर गेंदबाजी की थी, तो वहीं सीमर भुवनेश्वर कुमार को भी उनके शहर के विक्टोरिया पार्क स्थित मैदान पर ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था. कुल मिलाकर अब धीरे-धीरे टीम इंडिया के सितारे अपने घर से निकलकर आउटडोर ट्रेनिंग के लिए बाहर निकल रहे हैं. बस दुआ कीजिए कि इनके साथ पाकिस्तानी क्रिकेटरों जैसा कुछ न हो.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts