नई दिल्ली: क्या पीएम मोदी आज कर सकते हैं देश को संबोधित..!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश की जनता को संबोधित कर सकते हैं। माना जा रहा है कि उनका संबोधन जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले पर केंद्रित रहेगा। संसद ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर राज्य के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित क्षेत्र बनाने से संबंधित विधेयक को भी मंजूरी मिल गई है। इसके बाद से राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले गत 27 मार्च को सेटेलाइट रोधी मिसाइल द्वारा एक जीवित सेटेलाइट को मार गिराने की क्षमता हासिल करने की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया था। मोदी का राष्ट्र के नाम यह संबोधन ऐसे समय हो रहा है, जब स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम उनके औपचारिक संबोधन में कुछ ही दिन शेष बचे हैं।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts