नई दिल्‍ली: देश में कोरोना-24 घंटे में फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस- 44230 नए मरीज, 555 की मौत

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 4 लाख 5 हजार 155 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार 972 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 23 हजार 217 लोगों की मौत हो चुकी है.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्‍या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. हर दिन कोरोना का चढ़ता ग्राफ राज्‍यों को खतरे की चेतावनी दे रहा है. केरल और पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए तीसरी लहर ही आहट सुनाई देने लगी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 44 हजार 230 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 555 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 5 हजार 155 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार 972 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 23 हजार 217 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 45,60,33,754 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 51,83,180 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

केरल में कोरोना के लगातार केस अब डरा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में एक बार फिर से 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है लेकिन ये आंकड़े चिंताजनक हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 22,064 नए केस सामने आए हैं जबकि 16,649 लोग ठीक हुए हैं. कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्‍ट्र में 7,242 नए कोरोना केस आए सामने
महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 7,242 नए मामले सामने आए और 190 मरीजों की मौत हो गई. यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,90,156 हो गई है. वहीं संक्रमण से अब तक 1,32,335 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल 78,562 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं अब तक 60,75,888 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इस अवधि में मुंबई में 1,011 नए मामले सामने आए हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts