नई दिल्ली: रोज नए रिकॉर्ड बना रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, आज फिर बढ़े रेट

पेट्रोल-डीजल के रिकॉर्ड तोड़ बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों का बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। आज भी ईधन के दामों में इजाफा हुआ है।

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के दामों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। राजधानी नई दिल्ली में आज एकबार फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। अब राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के रेट 109.69 रुपये प्रति लीटर हैं जबकि डीजल के रेट 98.42 रुपये प्रति लीटर हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 115.60 और 106.62 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। आइए आपको बताते हैं देश के अन्य राज्यों में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट।

CityPetrol Price (₹/लीटर)Diesel Price (₹/लीटर)
चेन्नई106.35102.59
कोलकाता110.15101.56
श्रीनगर112.85102.60
लेह116.08106.28
शिमला107.3697.90
चंडीगढ़105.5998.16
अमृतसर111.40101.31
देहरादून105.7099.38
हिसार107.8399.73
लखनऊ106.6198.91
जयपुर117.08108.39
इंदौर118.35107.83

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts