नई दिल्ली: यासीन मलिक पूरी तरह स्‍वस्‍थ, डीजी ने कहा झूठी है ‘अफवाह’

कश्मीर में तनावपूर्ण माहौल के बीच अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबियत बिगड़ने की खबर अचानक आग की तरह फैल गई।

कश्‍मीर में तनावपूर्ण माहौल के बीच अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबिय‍त बिगड़ने की खबर अचानक आग की तरह फैल गई। यासीन मलिक इस समय नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। यासीन मलिक की तबीयत को लेकर फैली अफवाह का जेल महानिदेशक ने खंडन किया है। तिहाड़ जेल के डीजी ने रविवार रात को बताया कि अलगाववादी नेता मलिक की तबीयत पूरी तरह से ठीक है और उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

दरअसल जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने एक वीडियो संदेश जारी किया था। जिसमें मुशाल ने जेल में बंद मलिक के स्वास्थ्य के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त की थीं। मलिक आतंकवाद के वित्त पोषण के मामलों के संबंध में जेल में है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद तुरंत हरकत में आते हुए गोयल ने बताया, ‘यासीन मलिक एकदम ठीक है। उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।’ गोयल ने यह भी कहा कि मलिक के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं। एक वीडियो संदेश में मलिक की पाकिस्तान मूल की पत्नी ने दावा किया था कि उसकी सेहत बिगड़ रही है और उसे फौरन इलाज की जरुरत है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts