PM मोदी आज वाराणसी को देंगे 14000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान आज काशी समेत पूर्वांचल को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे.

नई दिल्ली: PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंचे. जहां आज वह 14000 करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को वाराणसी ने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग पर फोरलेन का निरीक्षण भी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी नजर आए. पीएम मोदी ने यहां कुछ देर तक सड़क पर चहलकदमी की. उसके बाद वह बीपीडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए चले गए.

पीएम 14 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान आज काशी समेत पूर्वांचल को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में ये आखिरी दौरा माना जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल 36 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं की कुल लगात 14316.07 करोड़ रुपये है. जिसे बनारस को मिली अब तक की सबसे बड़ी सौगात माना जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी 10972 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं 3344.07 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts