बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा पीएम मोदी पर उंगली उठाने वाले का हाथ काट देंगे

नई दिल्लीः पीएम मोदी पर उंगली उठाने वाले का हाथ काट देने की बात कहने वाले बिहार से बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अपने विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया है. नित्यानंद राय ने कहा है कि यह बात उन्होंने केवल मुहावरे के रूप में कही थी. सोमवार को ओबीसी समुदाय के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राय ने पीएम मोदी के विरोधियों को लेकर विवादित बयान दिया था. अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद नित्यानंद राय ने सफाई दी है. नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि, ‘मैंने मुहावरे के रूप में कहा था, मैं खेद व्यक्त करता हूं और अपने बयान को वापस लेता हूं. ‘

नित्यानंद राय बिहार कि उजियारपुर लोकसभा सीट से सांसद है. बीजेपी ने साल 2016 में उन्हें बिहार बीजेपी की कमान सौंपी थी. राय हाजीपुर से विधायक भी रहे है. बिहार बीजेपी में राय को सुशील मोदी, नंद किशोर और प्रेम कुमार के अलावा एक बड़े नेता के तौर पर गिना जाता है.

दरअसल सोमवार को वैश्य और कनु (ओबीसी) समुदाय के सम्मेलन में पीएम मोदी के संघर्षों को याद करते हुए बीजेपी सांसद राय ने कहा था, ‘मोदी की मां ने खाना परोसने का काम किया. आज उस परिस्थिति से उठकर वो देश के पीएम बने हैं. एक गरीब का बेटा पीएम बना है, उसका स्वाभिमान होना चाहिए. हर व्यक्ति को इसकी इज्जत करनी चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘उनकी ओर (पीएम मोदी) उठने वाली उंगली को, उठने वाले हाथ को…हम सब मिलके या तो तोड़ देंगे, जरूरत पड़ी तो काट देंगे.’  गौर करने वाली बात यह रही कि जिस वक्त बीजेपी नेता यह बात कह रहे थे उस वक्त इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मंच पर मौजूद थे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts