ब्रिटेन के राजपूत समाज ने किया ‘पद्मावती’ का विरोध

लंदन: ब्रिटेन के राजपूत समाज ने संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ का देश में बहिष्कार करने की घोषणा की. ब्रिटिश फिल्म प्रमाणन बोर्ड (बीबीएफसी) द्वारा फिल्म को बिना किसी कट के मंजूरी दिए जाने के बाद राजपूत समाज ने यह घोषणा की. पंजीकृत संस्था ने कहा कि इसने बीबीएफसी को पत्र लिखकर फिल्म के लिए प्रमाणन को वापस लेने की मांग की ताकि ब्रिटेन में इसको रिलीज होने से रोका जा सके. समाज अपना उद्देश्य ब्रिटेन में राजपूतों के सांस्कृतिक मूल्यों को स्थापित करना बताता है.

ब्रिटेन के राजपूत समाज के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह जडेजा ने कहा, ‘‘यह फिल्म हमारे इतिहास, संस्कृति और परम्पराओं को तोड़-मरोड़कर पेश करता है और भारत में जब इतने राज्यों ने इसका बहिष्कार किया है, तब फिल्म निर्माता इसे ब्रिटेन में इसे रिलीज कर चालाकी करने का प्रयास कर रहे हैं.’’ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म का भारत में काफी विरोध हो रहा है जिसके बाद निर्माताओं ने इसके रिलीज होने की तारीख को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया. ब्रिटेन में फिल्म को 12ए सर्टिफिकेट दिया गया है.

ब्रिटिश सेंसर बोर्ड की एक आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया, ‘पद्मावती (12 ए) मध्यम हिंसा, चोट का विवरण.’ वेबसाइट पर कहा गया, ‘इस कृति के सभी वर्जन को बिना किसी कट के मंजूरी दी जाती है.’ 12 ए रेटिंग का मतलब है कि फिल्म ब्रिटेन में 12 साल से कम उम्र का कोई लड़का तब तक नहीं देख सकता है, जब तक कि उसके साथ कोई वयस्क नहीं हो. हालांकि, वायकॉम 18 के सूत्रों ने बताया कि वे सीबीएफसी की मंजूरी के बिना दुनिया में कहीं भी फिल्म प्रदर्शित करने की योजना नहीं बना रहे हैं.

एक सूत्र ने कहा, ‘ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के हरी झंडी दे दी. लेकिन हम भारत में सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. तब तक हम फिल्म को कहीं भी प्रदर्शित नहीं करेंगे.’ उन्होंने कहा कि चूंकि एक दिसंबर को प्रदर्शित होनी थी इसलिये 50 से अधिक देशों में यह (प्रमाणन) की प्रक्रिया चल रही है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts