श्रीनगर में BSF कैंप पर आत्मघाती हमला, एक आतंकी ढेर, कुछ जवान घायल

श्रीनगर: श्रीनगर में बीएसएप कैंप पर आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में कुछ बीएसएफ जवान के घायल होने की खबर आ रही है. खबर यह भी है कि जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. 3-4 आतंकियों ने मिलकर बीएसएफ के 182 बटालियन कैंप पर हमला किया है. बता दें कि बीएसएफ कैंप एयरफोर्स स्टेशन और श्रीनगर हवाई अड्डे के निकट है और इसे गो-गो लैंड के नाम से जाना जाता है. इस हमले के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और श्रीनगर से सुबह की सभी फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं. आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है. फिलहाल, गोलीबारी की आवाज कम है लेकिन बीच बीच में धमाकों की आवाज भी आ रही है.यह हमला सुबह करीब 4.30 बजे हुआ.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने बस अड्डे पर फेंका बम, तीन की मौत, मंत्री नईम बाल-बाल बचे

गौरतलब है कि भारतीय थलसेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमलों को नाकाम कर दिया था. सेना ने पहले बारामुला जिले के रामपुर सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया था और इस दौरान पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया. इससे पहले थलसेना ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में भी घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी थी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts