जम्मू-कश्मीर: आज से अमित शाह का ‘मिशन कश्मीर’ शुरू, दो दिवसीय यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Amit Shah Jammu- Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर हैं। इस दौरान शाह कश्मीर में कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

मुख्य बातें

  • मिशन J&K पर अमित शाह , कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी मंत्र
  • वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे शाह, दौरे को लेकर तैयारी पूरी
  • राजौरी और बारामूला में जनसभा के साथ विकास योजनाओं पर बैठक करेंगे
Amit Shah Kashmir Visit: चुनाव की सुगबुगाहट के बीच गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर जाने वाले हैं। धारा 370 (Article 370) हटने के बाद शाह का ये दूसरा दौरा है। अपने दो दिनों के दौरे के दौरान शाह माता वैष्णो देवी (Vishno Devi) के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वो राजौरी और बारामूला (Baramulla) में जनसभा करेंगे। अमित शाह जम्मू-कश्मीर को कई विकासकार्यों की सौगात देने के साथ ही सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे। वहीं दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रैली को देखते हुए मेंढर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न मार्गों पर नाके लगाकर वाहनों और लोगों की तलाशी ली जा रही है।

शाह का कार्यक्रम (4 अक्टूबर)

  1. सुबह 10 बजे- माता वैष्णो देवी के दर्शन
  2. सुबह 11.30 बजे राजौरी में जनसभा
  3. सुबह 12.30 बजे रघुनाथ मंदिर के दर्शन
  4. शाम 4.30 बजे – जम्मू में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास

5 अक्टूबर

  1. सुबह 10 बजे- श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा मीटिंग
  2. सुबह 11.30 बजे- बारामूला में जनसभा
  3. दोपहर 3.30 बजे- श्रीनगर में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास

कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने रविवार को कहा कि वह पूर्व आतंकवादियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जिन्हें जेल से रिहा किया गया है। शाह के दौरे को लेकर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दिलबाग सिंह ने यह भी कहा कि सीमा पार से ड्रोन की मदद से हथियारों और नशीले पदार्थों को गिराने का मुकाबला करने के लिए कई उपाय पहले भी किए गए हैं और इस स्थिति से निपटने के लिए अन्य तरीकों की तलाश की जा रही है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts