अमेरिका: ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा की मौत,अमेरिकी अफसरों ने किया दावा.!

आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत हो गई

है. तीन अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका ने खुफिया जानकारी प्राप्त की है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा मर चुका है.

इसी साल मार्च महीने में अमेरिका ने हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर पुरस्‍कार देने का ऐलान किया था. अमेरिका ने कहा कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए उस पर हमले की साजिश रच रहा है. इसी को देखते हुए इतने बड़े पुरस्‍कार का ऐलान किया गया. वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने हमजा बिन लादेन का नाम अपनी प्रतिबंध सूची में डाल दिया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अमेरिका की ओर से हमजा को लेकर कड़े फैसले लेने के बाद सऊदी अरब ने भी हमजा की नागरिकता रद्द कर दी थी.

पिछले कई सालों से ‘जिहाद के क्राउन प्रिंस’ के नाम से कुख्यात हमजा बिन लादेन के ठिकानों को ढूंढने की कोशिश अमेरिका कर रहा था. उसके बारे में कभी पाकिस्तान तो अफगानिस्तान या ईरान में छिपे होने की खबर आती रहती थी. हमजा, ओसामा की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरिया सबार का बेटा है, जो एबटाबाद में अपने पति ओसामा बिन लादेन के साथ रह रही थी

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts