देश मेंbकोरोना: वायरस संक्रमण से ज्यादा रिकवरी

देश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। लेकिन, सबसे राहत की बात ये है कि देश में कोरोना संक्रमण के पिछले चार दिनों में जितने केस आए हैं उनके कहीं ज्यादा रिकवरी के मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि हम इस बात को देखते हैं कि कोरोना के से 50 लाख के पार कर गए, लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि करीब 45 लाख लोग इससे पहले ही ठीक हो चुके हैं।

भारत में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के एक लाख से अधिक मरीज ठीक हुए हैं और इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लेागों के ठीक होने की दर बढ़कर 80.86 प्रतिशत हो गई है। इसके बाद सक्रिय मामलों में भारी गिरावट आई और उनकी संख्या 10 लाख से नीचे आ गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,01,468 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 44,97,868 हो गई है। इससे पहले शनिवार को 95,880, रविवार को 94,612 और सोमवार को 93,356 लोग स्वस्थ हुए थे। संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 27,438 की कमी आई है और अब यह 9,75,861 रह गई है। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140 और सोमवार को 7525 कम हुए थे।

पिछले चार दिन में संक्रमण के नये मामलों में भी गिरावट का रुख दिखाई दिया है और पिछले 24 घंटे में 75,083 मामले सामने आये हैं जबकि कुछ दिन पहले इनकी दैनिक संख्या 95 हजार से अधिक थी। संक्रमितों की कुल संख्या 55,62,664 पर पहुंच गई है। इसी अवधि में 1,053 मरीजों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 88,935 हो गई है।

रोगमुक्त होने वालों की दर 8०.86 प्रतिशत हो गई है। देश में सक्रिय मामले 17.54 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.60 फीसदी है। देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 16,613 और दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में सबसे कम नौ मरीज कम हुए हैं। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 16,613 कम होकर 2,75,017 रह गये हैं जबकि 344 लोगों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 33,015 हो गई है। इस दौरान 32,007 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,16,348 हो गई।

दक्षिणी राज्य कनार्टक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 27०8 की कमी हुई है और राज्य में अब 95,354 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8145 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,23,377 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 4318 कम होने से सक्रिय मामले 74,518 रह गये। राज्य में अब तक 5410 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,51,821 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 179० मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 64,164 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5,135 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,89,594 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,495 हो गयी है तथा 8871 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,91,971 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में सक्रिय मामले 39,354 हो गये तथा 553 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 98,724 हो गई है।ओडिशा में सक्रिय मामले 34,०33 हो गये हैं और 71० लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,49,379 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1156 घटने से यह संख्या 3०,941 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,०14 हो गयी है तथा अब तक 2,13,3०4 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 29,649 सक्रिय मामले हैं और 1०52 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,44,०73 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,898 सक्रिय मामले हैं तथा 4421 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,98,983 लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 21,661 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 75,4०9 हो गयी है जबकि अब तक 286० लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,542 है तथा 83,618 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2००7 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 16,3०5 हैं तथा 3336 लोगों की मौत हुई है और 1,०4,964 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 12,539 हो गये हैं। राज्य में 87० लोगों की मौत हुई है जबकि 1,56,242 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1352, हरियाणा में 1177, जम्मू-कश्मीर में 1०24, छत्तीसगढ़ में 69०, झारखंड में 626, असम में 578, उत्तराखंड में 5०1, पुड्डुचेरी में 467, गोवा में 36०, त्रिपुरा में 251, चंडीगढ़ में 126, हिमाचल प्रदेश में 127, मणिपुर में 59, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 52, लद्दाख में 5०, मेघालय में 37, सिक्किम में 29, नागालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts