बॉलीवुड: ‘लाल कप्तान’ का दूसरा ट्रेलर, देखें VIDEO

इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट पार्ट का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसका नाम ‘चैप्टर वन- द हंट’ दिया गया था. अब दूसरे ट्रेलर का नाम ‘चैप्टर टू’ दिया गया है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल कप्तान (Laal kaptaan)’ का दूसरा ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म के दूसरे पार्ट का ट्रेलर है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट पार्ट का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसका नाम ‘चैप्टर वन- द हंट’ दिया गया था. अब दूसरे ट्रेलर का नाम ‘चैप्टर टू- द चेज’ दिया गया है. यह दूसरा ट्रेलर पहले पार्ट से काफी दमदार दिख रहा है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है.

Share:

Written By:
प्रतीक शेखर
Updated:
Sep 28, 2019, 04:20 PM IST
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल कप्तान (Laal kaptaan)’ का दूसरा ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म के दूसरे पार्ट का ट्रेलर है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट पार्ट का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसका नाम ‘चैप्टर वन- द हंट’ दिया गया था. अब दूसरे ट्रेलर का नाम ‘चैप्टर टू- द चेज’ दिया गया है. यह दूसरा ट्रेलर पहले पार्ट से काफी दमदार दिख रहा है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है.
Advertisement

(रानू मंडल ने अब उदित नारायण के साथ रिकॉर्ड किया गाना, दिल छू लेगा VIDEO)

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘जो आंखों से दिख जाए, वो जख्म ही क्या’ जैसे दमदार डायलोग से ऐसा पता चल रहा है कि फिल्म में सैफ के बिलकुल नए अवतार के अलावा भी बहुत कुछ है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाला है. फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptan) 18 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. बता दें, फिल्म ‘लाल कप्तान (Laal kaptaan)’ में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के किरदार का नाम ‘नागा साधु’ है. इस ट्रेलर में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इतने दमदार नजर आ रहे हैं कि क्लोजअप शॉट में भी उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल लग रहा है. आप भी देखिए फिल्म ‘लाल कप्तान’ का दूसरा ट्रेलर-

इस महज 1 मिनट 29 सेकेंड के ट्रेलर में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) काफी हिंसक नजर आ रहे हैं. ट्रेलर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के क्लोजअप शॉट, माथे पर लाल टीका, आंखों में काजल और चेहरे पर लगी भस्म से शुरू होता है. सैफ की आंखों में तैरता एक सवाल यहां काफी अट्रेक्टिव नजर आ रहा है. फिल्म को नवदीप सिंह ने डायरेक्ट और आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है. गौरतलब है कि पहले ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है.

    ssss

    One Thought to “बॉलीवुड: ‘लाल कप्तान’ का दूसरा ट्रेलर, देखें VIDEO”

    Leave a Comment

    Related posts