आपराधिक गतिविधियों में लिप्त चीनीयों को मिलेगी सजा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त चीनी प्रवासियों को दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. पाकिस्तान में विकास परियोजनाओं व चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत चल रहे संयुक्त उपक्रमों की वजह से चीनी नागरिकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ चीनी प्रवासी धोखाधड़ी सहित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं.
इस मामले पर गृह विभाग व वाइस काउंसिल जनरल ऑफ चाइना की संयुक्त बैठक में चर्चा की गई.
कौंसिल ने कहा कि चीन को आपराधिक गतिविधियों में शमिल चीनी नागरिकों पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अबतक किसी चीनी नागरिक द्वारा कोई बड़ा जुर्म सामने नहीं आया है. लेकिन छोटे अपराध जैसे नशे आदि की बातें आम हैं. पाकिस्तान में दो चीनी नागरिकों को मार्च में एटीएम में धोखाधड़ी को लेकर गिरफ्तार किया गया था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts